PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य शिविर एवं नसबंदी शिविर का आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विकास मारवाल पाली के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ा पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के ३८० मरीजों ने चिकित्सा परामर्श इलाज एवं जांच करवाई व 22 महिलाओं ने स्वैच्छिक नशबंदी ऑपरेशन करवाये। जिसमें डॉक्टर योगेश कुमावत डॉक्टर मनीष शर्मा दंत चिकित्सक डॉक्टर दीपक चौहान आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉक्टर कौशिक नेत्र सहायक आरबीएस के टीम टीकाकरण कार्य मैं सहयोग रहा
उक्त कार्य डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाली के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
डॉक्टर समर सिंह राव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया की क्षैत्र मैं तीन दिन पूर्व प्रचार प्रसार किया गया एवं शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई जिसमें नर्सिंग अधिकारी एएनएम जी एन एम
आशा सहयोगिनी का सहयोग रहा जिसमें 380 मरीजों की जांच है इलाज दिया गया आयुष के १३ दांत के 25 टीकाकरण 20 एमसीडी 20 ई केवाईसी 25 आभा आईडी 20 लैबोरेट्री जाचे की गई
इस दौरान दिनेश मालवीय नरपत सोलंकी ललित कुमार संदीप विकास जांगिड़ ममता समीना का सहयोग रहा
बेड़ा नसबंदी ऑपरेशन शिविर संपन्न डॉक्टर समर सिंह राव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बताया की आज नित दिवस नसबंदी शिविर में 22 महिलाओं का स्वैच्छिक नसबंदी ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया गया जिसमें 19 महिलाओं का सफल दूरबीन पद्धति द्वारा ऑपरेशन डॉक्टर भरत टेलर सर्जन बाली में टीम एवं डॉक्टर महिपाल सुमेरपुर द्वारा कुशल ऑपरेशन किया गया उक्त कार्यों में क्षैत्र की एएनएम आशा सहयोगिनी द्वारा केसो का मोटिवेशन किया गया उक्त कार्यों का नेतृत्व नरेश जोशी द्वारा किया गया