PALI SIROHI ONLINE
बाली के बेड़ा अस्पताल को मिली सौगात:मरीजों को 108 एंबुलेंस की मिली सुविधा, कई दिनों से खराब पड़ी थी पुरानी एंबुलेंस
बेड़ा। बाली के पिंडवाड़ा रोड पर स्थित बेड़ा राजकीय अस्पताल को 108 एम्बुलेंस की नई सौगात मिली है। कृष्ण सेना अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी ने बताया-बेड़ा चिकित्सालय में 108 एम्बुलेंस पिछले कई दिनों से खराब थी, अब एम्बुलेंस आने पर नाना के युवाओं ने कृष्ण सेना अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी के नेतृत्व में एम्बुलेंस स्टाफ का स्वागत किया।
एम्बुलेंस चालक को माला साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर हरयेश सिंह भाटी कृष्ण सेना अध्यक्ष,राजू सिंह चौहान,ईश्वर सिंह,मनोहर सिंह,राजू माली,कसना राम देवासी,जीतू सुथार सहित विभिन्न युवा मौजूद रहे।