PALI SIROHI ONLINE
पाली। ग्राम पंचायत बेडवास के ग्रामीणों ने पंचायत को निगम में शामिल ना करने के लिए जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन, उदयपुर दिनांक 8/1/2025 ग्राम पंचायत बेडवास के नागरिकों ने जिला कलेक्टर महोदय एवं उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि राजस्थान सरकार की तरफ से जो नगर निगम का विस्तार किया जा रहा है
इसमें हमारी ग्राम पंचायत बेडवास को शामिल किया गया उसके विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर के ज्ञापन दिया एवं ग्रामीणों की मांग थी कि हमें नगर निगम में शामिल नहीं करे हमारे को ग्राम पंचायत ही रहने दे अगर क्योंकि हमारा यह क्षेत्र टीएसपी आता है और इस गांव में ज्यादातर किसान निवास करते हैं जो खेती-बाड़ी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं पास ही में बहुत बड़ा जंगल एरिया आशापुरा माता मंगरा डेगीया मंगरा बोवडी मंगरा आदि कम से कम 10 से 15 हजार हेक्टर जमीन का जंगली एरिया है जिसमें कई सारे जीव जंतु रहते हैं निगम में आने से हम स्थानीय ग्रामीणों से कई प्रकार के शुल्क वसूले जाएंगे अभी हमारे नल मुफ्त में आते हैं बिजली का बिल भी कम आता है निगम में आने से हमसे कई प्रकार के चार्ज वसूले जाएंगे जो हमारे ग्राम पंचायत की गरीब जनता नहीं दे सकती है
क्योंकि यहां पर जो जनता रहते हैं वह बहुत ही गरीब स्थिति की है इसलिए हमको ग्राम पंचायत में ही रहने दे और हमारा टीएसपी क्षेत्र खत्म नहीं करें क्योंकि पूर्व में भी हमारे यहां पर कहानी कहीं होना और बच्चों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है टीएसपी की मदद से और अब भी बहुत से होनहार बच्चे हैं जो तैयारी कर रहे हैं हमारे बच्चों के भविष्य को भी अंधेरे में ना धकेला जाए और हमें ग्राम पंचायत में ही रखा जाए अगर हमारी इस मांग को सरकार नहीं मानेंगी तो हम ग्रामीण बहुत ही उग्र आंदोलन करेंगे
ज्ञापन देने में पृथ्वी सिंह राठौड़ कन्हैयालाल शर्मा दिनेश सोलंकी कमलेश पुष्करणा दिलीप शर्मा दीपक माली सुरेश शर्मा कन्हैया लाल पालीवाल देवी सिंह राठौड़ योगेश सोलंकी दुर्गेश सोलंकी जमना शंकर सोलंकी गजेंद्र व्यास विक्रम व्यास महेंद्र व्यास मुकेश सोलंकी मुरली नगारची राधेश्याम व्यास मांगीलाल व्यास आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे