PALI SIROHI ONLINEबाड़मेर।बाड़मेर शिवकर गांव में पानी की टंकी से पाइप लाइन जोड़ने को लेकर दो गांवों में विवाद हो गया। एक पक्ष वहां से पाइप लाइन जोड़ने नहीं दे रहा है। इस पर नैनावा गांव के ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। पाइप लाइन जोड़ने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर जेईएन और एक्सएन मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश कर ग्रामीणों को नीचे उतारा। लेकिन गालाबेरी के सरपंच सहित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। जलदाय विभाग का कहना है कि प्रशासन को लेटर लिखा है। जल्द प्रशासन के सहयोग से जोड़ा जाएगा।दरअसल, शिवकर गांव सरहद में पानी की टंकी बनी हुई है। वहां से प्रोजेक्ट के अनुसार यहां से पांच लाइनें निकल थी। इसमें चार लाइनें जोड़ दी गई है। लेकिन नैनावास गांव में जोड़ने थी। लेकिन गालाबेरी सरपंच यहां से जोड़ने से मना कर रहे है। इसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार को दोपहर करीब एक बजे इस गांव के लोग लाइन जोडने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश कर टंकी से नीचे उतारा। दोनों पक्षों से बात की लेकिन लाइन जोड़ने को लेकर सहमति नहीं बन पाई।शिवकर सरपंच अर्जुनराम ने बताया इस टंकी से प्रोजेक्ट और ड्रांइग के तहत नैनावास को जोड़ना है लेकिन यहां से जोड़ा नहीं दिया जा रहा है। हमने इसको लेकर ज्ञापन भी प्रशासन को दिया था।गालाबेरी सरपंच अचलाराम ने बताया- शिकवर, गालाबेरी और धन्ना तला तीन ग्राम पंचायतों को पानी सप्लाई होनी है। शिवकर के अंदर 140 लाइन पहले थी और 180 की अभी डाली है। यह नैनवा गांव शिकवर ग्राम पंचायत के अंदर है। उनके हिस्से का पानी शिकवर ले गए। टंकी का पानी अब किसी भी हालात में नहीं देंगे। हमारी मांग है कि शिवकर की लाइन से जोड़ ले टंकी से सीधा हम नहीं जोड़ने देंगे।टंकी से पांच लाइन जोड़नी थी, चार जोड़ दी,जलदाय विभाग के अधिकारी विजेंद्र ने बताा बीते एक माह से काम कर रही है। बीच में आकर रुकवा देते है। दो दिन बंद रहता है फिर चालू करते है। हम लोगों ने भी समझाइश की है। लेकिन गालाबेरी सरपंच अचलाराम मानने को तैयार ही नहीं है। यहां पर पांच लाइनें निकल रही है। दो गालाबेरी, एक शिवकर, एक धने का तला, एक नेनावास जो पास में ही गांव है। सबका अलग-अलग वाल लगेगा। सबके अलग-अलग हैडर भी बनेगा। वन बाय वन बारी-बारी से पानी चलाया जाएगा। चार लाइनें मैंने लाइन से जुड़ चुकी है। लेकिन एक नैनवा की लाइन सरपंच साहब की ओर से जोड़ने नहीं दिया जा रहा है। उसको बीच में से जोड़ा जाए। विभाग एक माह से लगा हुआ है। अभी यहां से काम पूरा हो जाए। समझाइश कर रहे है। सरपंच साहब से बात कर रहे है। पहले भी समझाइश की गई थी। अब मान जाएंगे तो जोड़ देंगे।दोनों पक्षों से बातचीत की गईहेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने बताया- मोबाइल पर जानकारी मिली थी कि पाइप लाइन को लेकर विवाद चल रहा है। जेइएन और एईएन आए हुए है। इनका कहना है कि यहां पर बस्ती बसी हुई है। वहां पर पाइप लाइन ले जानी थी। लेकिन कुछ ग्रामीण आगे जो लाइन जा रही थी। उसको मना कर रहे थे। इनसे रिपोर्ट लेंगे। मौके पर शिवकर और गालाबेरी के ग्रामीणों से समझाइश की गई। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। जेइएन साहब को डॉक्यूमेंट मंगवाए है। आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। पाइप लाइन को लेकर विवाद है गालाबेरी वाले चाह रहे है कि आगे पाइप लाइन इससे नहीं लेकर जानी है और यह कह रहे है कि प्रोजेक्ट के अनुसार पाइप लाइन से है। इसको लेकर विवाद हो गया।*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*https://www.instagram.com/reel/DCRpPO3PcdR/?igsh=c2hlemhlcTlocTNo