PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-तंत्र-मंत्र से 10 लाख रुपए के डेढ़ गुना राशि बनाकर देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बामनवाड़ा के नारायण रावल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध में चेकला राकेश डिंडोर ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें घटना 3 अक्टूबर की बताई है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथी बामनवाड़ा के नरेश पंचाल के साथ अपने हितांशी ई मित्र सेंटर बैठे थे। तभी, नारायण रावल दुकान आया और अपने फोन से वीडियो बताने लगा। हमें बताया कि उसके गुरुजी द्वारा तंत्र-मंत्र जादू टोने से भारतीय करेंसी को डेढ़ गुना से ज्यादा कर देते हैं। आरोपी ने कहा कि दो दिन में 10 लाख रुपयों का बंदोबस्त करो और वह डेढ़ गुना करके देगा। परिवादी और उसका मित्र दोनों झांसे में आए गए। परिवादी ने अपनी कीमती जमीन बैचकर रुपयों का बंदोबस्त किया। 5 अक्टूबर की सुबह 9 बजे नारायण दुकान पर आया और मध्यप्रदेश के नीमच में गुरुजी से मिलने जाने के लिए कहा। आरोपी परिवादी की कार में उसके साथी के साथ, 10 लाख रुपए लेकर नीमच ले गया।
नीमच से 2 क किलोमीटर पहले सुनसान जगह पर ले गया, जहां बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी आए और बताया कि गुरुजी जंगल में एकांत में अपना कार्य कर रहे है। बाइक सवारों ने कहा कि राशि उन्हें दे दे, वह इसे डेढ़ गुना कर लौटा देंगे। इतना कहकर एक बाइक सवार राशि लेकर फरार हो गया और उसका एक साथी और आरोपी नारायण पुलिस आने का भय बताकर डराने लगे। इसी बीच एक गाड़ी रुकी और उसमें सवार चार आरोपियों ने परिवादी और उसके साथी की फोटो खींची। चारों खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बोले कि यहां क्यो खड़े हो भाग जाओ।
परिवादी ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है लेकिन उनकी एक नहीं सूनी। गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को देखा और बोले कि यह वहीं लड़का है। ऐसा कहते हुए उसे अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए। वहीं आरोपी नारायण भी पुलिस केस में फंस जाने की बात कहते हुए परिवादी की कार चलाते हुए वहां से परिवादी को लेकर निकल गया। शाम करीब 7:30 बजे परिवादी और उसका साथी घर पहुंचे। आरोपी नारायण ने कॉल करके बताया कि पुलिस केस बन गया है, अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑफ करके छिप जाए। बाद में परिवादी को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। रिपोर्ट आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।