PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-राजस्थान रोडवेज की चलती बस में महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जब ड्राइवर को इसका पता चला तो वह सवारियों समेत बस को सीधे हॉस्पिटल ले गया। महिला और बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।
पीलिया के इलाज के लिए गई थी उदयपुर
जानकारी के अनुसार- मध्य प्रदेश के बड़ी सरवन निवासी दिनेश और उसकी गर्भवती पत्नी रमिला (23) बांसवाड़ा से उदयपुर गए थे। रमिला पीलिया के इलाज के लिए पति के साथ उदयपुर गई थी।
वहां से दवा लेकर दोनों बांसवाड़ा आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुए। बांसवाड़ा के मोरड़ी गांव के पास आने पर रमिला के पेट में दर्द होने लगा। बड़गांव के पास चलती बस में ही रमिला की डिलीवरी हो गई।
बस से एंबुलेंस को सूचना दी
बस में डिलिवरी होने की सूचना तुरंत एम्बुलेंस को दी गई। तलवाड़ा (बांसवाड़ा) से एम्बुलेंस के कंपाउंडर संजय गुर्जर और चालक राजेंद्र जोशी मौके के लिए रवाना हुए।
कंपाउंडर संजय गुर्जर ने बताया- शुक्रवार शाम 5.45 बजे सूचना मिली थी। हम एम्बुलेंस लेकर चिड़ियावासा (बांसवाड़ा) पहुंचे और रोडवेज बस के ड्राइवर से संपर्क किया।
ड्राइवर ने बताया कि अगर रास्ते में बस रोकी गई तो प्रसूता और नवजात के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। ऐसे में ड्राइवर बस को सीधे महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गया।
एंबुलेंस भी हॉस्पिटल पहुंची। वहां बस से उतारकर प्रसूता और बच्चे को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। इसके बाद पूरा परिसर पार कर एंबुलेंस दोनों को जनाना वार्ड तक ले गई।
वार्ड में भर्ती किया, दोनों स्वस्थ
अस्पताल पहुंचने पर एम्बुलेंस स्टाफ ने मां और नवजात को प्रसूती वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रमिला के पति दिनेश ने कहा- सरकार बच्चे को रोडवेज में फ्री सफर का लाभ देगी तो बहुत खुशी होगी।
पहले से मेरी एक बेटी है। अब बेटा हुआ, अच्छा लग रहा है। मुश्किल वक्त में मददगार बनने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।
