PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटू सिंह पर 25 हजार और सोमत सिंह पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी बीते 8 माह से वेश बदलकर अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहे थे।
बालोतरा पुलिस के अनुसार सिणधरी थाने के लालावा निवासी हनीफ खान पुत्र मेहरा खान ने 22 मार्च 2024 को पुलिस थाना सिवाना में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 21 मार्च को परिवार जनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम से गाड़ी से घर की तरफ आ रहा था। कस्बा पादरू में चौहटे पर पहुंचे तो गाड़ियों के जाम लगा हुआ था। मैं मेरी गाड़ी से नीचे उतरा और मेरी गाड़ी के आगे खड़ी गाड़ी में सवार लोगों को गाड़ी हटाने को कहा। तब ड्राइवर नीचे उतरकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। उसी गाड़ी में अन्य व्यक्ति ने हाथ मे तलवार लेकर नीचे उतरा और मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। मेरे हाथ से फोन खींच लिया। गाड़ी के मुख्य कांच व बोनट पर तलवार से वार किए। मारपीट के बाद गाड़ी लेकर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया- नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन पुलिस के भय से आरोपी वेश बदलकर रह रहे थे। आरोपी छोटूसिंह (29) पुत्र बलवंत सिंह निवासी कुंडल सिवाना पर 25 हजार रुपए का इनाम और सोमत सिंह (32) पुत्र पीर सिंह निवासी कुंडल रोड पादरू पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया। तकनीकी और सूचना के आधार पर दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से तलवार और गाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डेढ़ दर्जन जगहों पर दबिशें दी गई। गिरफ्तारी में डीएसटी कांस्टेबल धन्नाराम की अहम भूमिका रही है।
दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला तो छोटू सिंह के खिलाफ सिवाना थाने में चार मामले दर्ज है। इसमें एससी-एसटी, मारपीट आबकारी अधिनियम के केस हैं। वहीं, सोमत सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। इसमें मारपीट के मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने में सिवाना थाने के हेड कॉन्स्टेबल आईदानराम, अशोक कुमार, कपिल कुमार शामिल रहे।