PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने उचित मूल्य दुकान के व्यवस्थापक की ओर से गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 69 क्विंटल गेहूं का गबन किया था। मामला दर्ज होने के 5 माह के अंदर पुलिस ने जांच कर गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार समदड़ी के नायब तहसीलदार हिमंताराम (कार्यवाहक प्रवर्तन निरीक्षक) ने पुलिस थाना समदड़ी में 15 मई 2024 को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि गजेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह निवासी समदड़ी को अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति समदड़ी राशन वितरण के लिए उचित मूल्य दुकानदार अधिकृत किया था।
जिला रसद अधिकारी बाड़मेर ने 24 अप्रेल को उचित मूल्य दुकानदार समदड़ी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर अनियमितताएं पाई गई। जिस पर जिला रसद अधिकारी बाड़मेर के आदेशानुसार 26 अप्रैल 2023 को निलंबित कर नोटिस जारी किया गया।
28 जून 2023 को ऑफिस जिला रसद अधिकारी बाड़मेर में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया गया। जिसमें 69.9 क्विंटल गेहूं कम पाए गए उसका कोई उल्लेख नहीं किया।
जिला रसद अधिकारी 12 जुलाई 2023 को दुबारा नोटिस जारी कर उचित मूल्य दुकानदार को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 18 जुलाई 2023 तक जिला रसद अधिकारी ऑफिस में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके दुकानदार उपस्थित नहीं हुआ।
इस पर जिला रसद अधिकारी के निर्णय 18 जुलाई 2023 को उचित मूल्या दुकानदार की ओर से 69.9 क्विंटल गेहूं का गबन करने पर उचित मूल्य दुकानदार को प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिया गया।
आपराधिक कृत्य होने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया
गजेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह व्यवस्थापक अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति समदड़ी की ओर से गई अनियमितताएं गंभीर आपराधिक कृत्य है। राजस्थान खाद्यान्न एवं आवश्यक पदार्थ के तहत जारी प्राधिकरण पत्र की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल
डीएसपी नीजर कुमारी शर्मा ने बताया- मामले में फरार आरोपी गजेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी गजेंद्र सिंह को डिटेन कर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मामले में जांच जारी है। इसके खिलाफ एक मामला पहले से दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल परशुराम, जगदीश मीणा शामिल रहे।