PALI SIROHI ONLINE
बाली – वरावल टोल मुक्त संघर्ष समिति ने बेडा ग्राम में नायब तहसीलदार फतेह सिंह व मेगा हाईवे परियोजना निदेशक RSRDC विपिन जिंदल को टोल मुक्त संघर्ष समिति नाना बेड़ा ने टोल मुक्त करने को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा कि स्टेट हाईवे नंबर 62 बाली पिंडवाड़ा पर तीन टोल स्थापित किए गए हैं जिसमें बॉय वरावल वह आमलिया तीनों टोल पर अवैध वसूली की जा रही है आमजन की एक ही मांग है जो आम जनता का अधिकार है वरावल टोल को पूर्ण रूप से बंद किया जावे तथा वरावल टोल से करीब 20 किलोमीटर के आसपास के गांव के सभी वाहन चालकों व प्राइवेट टैक्सी ट्रांसपोर्ट वाहन सभी को पूर्ण रूप से टोल फ्री करने को लेकर ज्ञापन दिया गया इस दौरान टोल मुक्त संघर्ष समिति के विभिन्न पदाधिकारी सदस्य जनप्रतिनिधि व्यापारी मौजूद रहे
मेगा हाईवे परियोजना निदेशक RSRDC विपिन जिंदल ने बताया कि टोल को लेकर मुझे ज्ञापन दिया गया है इस ज्ञापन को मैं जयपुर जाकर उच्च अधिकारियों को स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप अवगत करवाऊंगा
ज्ञापन की प्रति