PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली की सुकड़ी नदी में नहाने गया विद्यार्थी पानी में डूबा वहां मौजूद लोगों ने डूबते हुए विद्यार्थी को पानी से बाहर निकाल कर पहुंचाया चिकित्सालय।बाली के राजकीय चिकित्सालय में विद्यार्थी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने के चलते उसे रेफर किया गया। जहा पाली पहुँचने बच्चे की स्थिति में एक दम सुधार बताया जा रहा है गनीमत अच्छी रही कि बच्चा सहकुशल बताया जा रहा है
सूत्रों के अनुसार बाली शहर का कमलेश प्रजापत उम्र 12 वर्ष निवासी बाली अपने दोस्तों के साथ बाली स्थित सुकड़ी नदी में स्नान करने के लिए गया था जहां पैर फिसलने या अन्य कारणों से डूबने लगा तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल युवक को बचाकर चिकित्सालय लाया जहां उसका उपचार किया गया। पानी मे डूबा युवक दोस्तो के साथ गया था या अकेला इसकी अभी पुस्टि नही हुई है, पुलिस जांच में सामने आएगा कि युवक दोस्तो के साथ गया था या अकेला,पर वर्तमान में बच्चों की स्थिति अच्छी बताई जा रही है
(खबर को कुछ देर में अपडेट किया जाएगा)