PALI SIROHI ONLINE
सनातन धर्म में गौ माता की सेवा एवं भारत माता के लिए स्वयं से प्रेरित होकर अपना समर्पण ही जीवन… निम्बाराम
श्री गौ कल्याण यज्ञ एवं श्री कृष्ण भगवान मंदिर प्रतिष्ठा, श्री जोधेश्वर गौशाला परिसर,ला रा भाकर , दांतीवाडा में दो दिवसीय श्री जोधेश्वर गौ शाला सेवा समिति के तत्वाधान में *महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी महाराज एवं संत श्री सुन्दरदासजी महाराज* के आशीर्वाद एवं महामंडलेश्वर स्वामी मामा भारती, महामंडलेश्वर करुणा करनदास महाराज संत नरेश नाथ, श्री जती भगा महाराज, श्री योगी सुरेन्द्र नाथ, श्री राधव दास महाराज के पावन सानिध्य में मुख्य वक्ता निंबाराम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्रीय प्रचारक राजस्थान की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य वक्ता निम्बाराम ने कहा कि गौ माता की सेवा करके स्वावलंबी होना यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है एवं अपने जीवन में गौ माता से भी बढ़कर भारत माता के लिए स्वयं से प्रेरित होकर समर्पण करना क्योंकि अपनी भारत माता पर सभी जीव जंतु अपना जीवन निर्वाह करते है जिसे आप और हम और गौ माता भी है।
हिंगलाज आश्रम में 500 के करीब गौ माता की सेवा एक प्रेरणा स्त्रोत है। भारत ऋषि मुनियों की भूमि है उनका पहले भी इस भूमि के लिए समर्पण रहे और अभी भी उनका समर्पण इस धरती के लिए निरंतर है इनके त्याग को भुलाया नही जा सकता।हमें अपने जीवन में कुछ संकल्प लेने चाहिए जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावण संरक्षण, स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य है । कार्यक्रम के संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी सोनी कन्हैयालाल मोहनलाल लूनावा रहे। दिनांक 5 नवंबर को रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकार महावीर सांखला एवं मांगीलाल चौधरी ने भजन प्रस्तुत किए दूसरे दिन भावेश देवासी एवं मांगीलाल चौधरी ने भजन प्रस्तुत किए। मंच संचालन प्रवीण वैष्णव एवं हीराराम चौधरी ने किया। पहले दिन रात्रि को चढ़ावे बोले गए जिसमें लाभार्थी परिवारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
दूसरे दिन सुबह गौ माता हवन यज्ञ एवं कृष्ण भगवान मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि संघ प्रचारक श्याम सिंह, विपुलकुमार,नारायणलाल,विहिप विभाग मंत्री शैतानसिंह बीरोलिया, सुर्यनारायण उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय जनवा समाज अध्यक्ष गोपाल जनवा, गौशाला समिति अध्यक्ष बाबूलाल जनवा, लकाराम, नरेन्द्र परमार, जोधाराम , वनाराम, नेती राम, रमेश जनवा एवं गौ भक्तों का सहयोग रहा

