PALI SIROHI ONLINE
बाली-कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं- विश्नोई, गुणवत्ता पूर्वक हो कार्य, पीएम आवास निर्माण कार्यो की समय समय पर करे जांच।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में 17 दिसंबर को लाभार्थी भाग लेंगे…
पाली जिले के बाली पंचायत समिति बाली सभागार में मंगलवार को बाली उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई और विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक की समीक्षा बैठक लेकर कार्मिकों को निर्देशित कर आदेशित किया की सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,आमजन की योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने हेतु प्लान बनाने की बात कही। विश्नोई ने सभी ग्राम पंचायतों के वीडियो को निर्देशित किया की राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 17 दिसंबर को हर ग्राम पंचायत से लाभार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा बाली से करीब 600 लाभार्थि भाग लेंगे जिसकी सूची जल्द भेजने को निर्देशित किया।
बैठक में विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने निर्देशित किया कि समय पर प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करवाने, स्वामित्व सर्वे पूर्ण करने व निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक करवाने को निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली,सुरेश जानी, सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुबारक अली, कनिष्ठ अभियंता अनिल विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी हीराराम परमार, अनिल जोशी,शिवरतन सोलंकी, रतन गाडरी, रवि मोबारसा, सुमित कुमार, गुलाब सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, भरत ओझा,मगाराम प्रजापत, मालम सिंह, रमाराम, परवेज, सुमित कुमार, मिश्रीलाल, रजत सिंह चौहान, कृष्णपाल सिंह, दिलीप सिंह, बिष्नु प्रसाद मीना चामुंडेरी, मादाराम देवासी, विकास दवे, तरुण भाटी, यशोदा गहलोत,सुरेश देवासी,विकास व्यास, रेखा मेंशन, राजेश्वरी कुंवर, नेकाराम ,गंगा सहाय, उम्मेदमल ,रजत सिंह, जीवाराम, सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।