PALI SIROHI ONLINE
रावणा राजपूत समाज तहसील बाली की बैठक 29 दिसंबर रविवार को आयोजित होगी।——————। रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में समाज की बैठक रविवार को सुबह 12बजे आयोजित होगी पूर्व तहसील अध्यक्ष बाली परबत सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा तहसील बाली अध्यक्ष चुनाव चर्चा कर चुनाव की तारीख तय करना है बैठक में बाली तहसील के समाज बंधु उपस्थित होंगे।