PALI SIROHI ONLINE
बाली महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में वीर दुर्गादासजी राठौड़ स्मारक अनावरण समारोह निमित श्री हनुमान बालाजी मंदिर प्रांगण बाली में पूर्व तैयारी हेतु कार्यकर्ताओ एवं मातृ शक्ति की बैठक सम्पन्न हुई।
आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बाली नगर एवं गावो के लोगो मे उत्साह है।
कार्यक्रम को लेकर महावीर सिंह देवड़ा, चुन्नीलाल चौधरी,ओटाराम चौधरी , वना राम चौधरी, लखमाराम परमार,तेजसिंह, अजयपाल सिंह जोधा, अमृत कंवर ने अपने विचार और सुझाव व्यक्त किये। परमार ने कार्यक्रम को लेकर अभी तक किये गए कार्यो सेअवगत कराया और रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
बैठक में गोविंद लुहार, सुरेश रावल, शैतान पुरी, रामसिंह राजपुरोहित, ललित वैष्णव, जगदीश सोनी, करण सिंह सिसोदिया, जेठाराम जनवा , ओम वैष्णव, मदन प्रजापत, अमित देवगन मातृ शक्ति में सीता कंवर, संतोष पूरी, शारदा बाई, डूंगर पूरी,शांति बाई एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे
