PALI SIROHI ONLINE
बाली। परमार महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी महाराज के सुपुत्र की शादी मे हूए शामिल*
आज महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी महाराज ला रा भाकर, दांतीवाडा के दो सुपुत्र की शादी समारोह फुला बाई खेड़ा, स्वरूपगंज मे आयोजित हुआ.
ज्ञात रहे श्री संतोषदास महाराज आज से 15 वर्ष पूर्व घर त्याग कर दीक्षा ग्रहण की जबकि 40 वर्ष से हिंगलाज माता जी मंदिर आश्रम , लारा भाकर, मे सेवा मे हूए है. गुरुदेव के सुपत्र विवाह समारोह मे श्री वैष्णोदेवी माता मंडल आयोजक नरेंद्र परमार एवं श्री हिंगलाज माता जी मन्दिर ट्रस्ट अखिल भारतीय जनवा समाज अध्यक्ष गोपाल जनवा, किसान संघ पाली जिला अध्यक्ष जोधा राम जनवा, अध्य्क्ष भरत जनवा, चम्पक मालवीय, भलाराम देवासी, गिरिराज सिंह, प्रहलाद सोनी का साफा माला से गुरुदेव के परिवार एवं समाज के बंधुओ स्वागत किया. परमार ने दोनों वर को आर्शीवाद प्रदान किया एवं परिवार आकाश आभार जताया. मोमेरा दांती वाड़ा निवासी वरदाराम जनवा परिवार द्वारा हुआ. परमार एवं अतिथि मोमेरा मे शामिल हूए.


