PALI SIROHI ONLINE
बाली-परिहार मेघवाल समाज विकास संस्थान पादरला के अध्यक्ष बने
. पादरला के मेघवाल समाज विकास संस्थान की नविन कार्यकारिणी का गठन किया गया। पादरला गाँव के समस्त मेघवाल समाज ने मिलकर बैठक आयोजित कर सर्वसहमति से कार्यकारिणी में हरिराम परिहार को अध्यक्ष, गणेशराम परिहार को उपाध्यक्ष, समाराम बारुपाल को सचिव, सोनाराम सुरेशा को कोषाध्यक्ष, सोहनलाल बारुपाल को महामंत्री, चमनलाल बारुपाल को संगठनमंत्री, लालाराम भटनागर को प्रसारमंत्री, संरक्षक में भलाराम परिहार, बाबाराम परिहार, पकाराम बारुपाल, कसाराम भटनागर, अनाराम परिहार, कालूराम सुरेशा, जेठाराम परिहार को मनोनीत किया गया. सभी मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे