PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली नगर पालिका क्षेत्र के रबाडियो की ढाणी रामदेव कॉलोनी में 50 घरों की कॉलोनी बनने के बाद 15 वर्ष बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावत के प्रयासों से पहुंचा पीने का शुद्ध पानी।
गौरलतब है कि 20 जून 2021 को पाली सिरोही ऑनलाइन ने रामदेव कॉलोनी में ना आया पानी व न आया नल कनेक्शन को लेकर खबर प्रकाशित की थी परंतु कॉलोनी निर्माण की तकनीकी खामियों के चलते रामदेव कॉलोनी रबाडियो की ढाणी में पानी नहीं पहुंच पाया था परंतु पार्षद बगदी देवासी ने पाली सिरोही ऑनलाइन के मार्फ़त कॉलोनी ढाणी में पानी की समस्या की खबर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत तक पहुंचाई थी
बाली विधायक राणावत के प्रयासों से 15 वर्ष बाद पहुँचा पीने का पानी, कॉलोनी निर्माण की कमी पूरी करा पानी पहुचाया, महिलाओं ने विधायक के गाए मंगल गीत
विडिओ
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के पास समस्या पहुंचते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक घर में पेयजल समस्या ना हो के साथ रेबाडियो की ढाणी व रामदेव कॉलोनी में वंचित परिवारों को नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए थे विधायक के निर्देश के चलते आज घरों में पानी पहुंचा है लोगों में खुशी है।
वीडियो