PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली
बाली। केरापुरा गांव मे धाणेरी वीर मामाजी मेला मे उमड़ा आस्था का जनसेलाब
शाम को विशाल भजन संध्या के साथ दिन भर मेले मे रही लोगो की भारी भीड़
दो दिवसीय महोत्सव मे भक्तिमय हुआ वातावरण
बाली उपखण्ड के केरापुरा गांव मे धोणेरी वीर मामाजी मंदिर जूना खेड़ा पर विशाल भजन संध्या के साथ मेले का आयोजन हुआ
मेले मे भजन कलाकार मनीष परिहार द्वारा एक से बढ़कर भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, मामाजी मंदिर पर भोपाजी लाखाराम देवासी व कोटवाल लक्ष्मण राम देवासी से भक्तो ने आश्रीवाद लिया, भजन संध्या मे आये अतिथियों व भामाशाह का बहुमान किया गया,
मेले मे सरपंच हंजा बाई देवासी,ठाकुर शेलसिंह केरापुरा, लादूसिंह केरापुरा, भवर सिंह केरापुरा, दलप्त सिंह केरापुरा, साकला राम देवासी दातीवाड़ा,कपूर सेन राडावा, जीतू देवासी सहित केरापुरा व दातीवाड़ा ग्रामवासियो का सहयोग रहा।
फोटो – केरापुरा गांव मे मामाजी मंदिर पर आयोजित भजन संध्या व मामाजी मंदिर।