PALI SIROHI ONLINE
बाली- बाली थाना क्षेत्र के सेवाड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत गोरिया ग्राम में कुंडाल ग्राम में नियुक्त आशा सहयोगिनी इंदिरा देवी पत्नी सुरेश कुमार उम्र 30 वर्ष हाल निवासी गोरिया ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूत्रों के अनुसार इंदिरा पत्नी सुरेश कुमार 2016 से पूर्व आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी के पद पर कार्यरत हुई थी इंदिरा देवी पत्नी सुरेश कुमार ने आत्महत्या करने से पूर्व एक व्हाट्सएप मैसेज लिख पति द्वारा परेशान प्रताड़ित करने को लेकर आत्महत्या की बात लिखी थी
आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही सेवाड़ी पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल चौकी प्रभारी रूप सिंह मीणा मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचकर शव को बाली मोर्चरी भिजवाया खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने मुकदमा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी
बाली ब्लॉक के कुंडाल ग्राम में नियुक्त आशा सहयोगिनी इंदिरा देवी पत्नी सुरेश कुमार हाल निवासी गोरिया की मौत की सूचना मिलते ही बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया व विभिन्न चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग कर्मी आशाओं आशा सहयोगिनियों ने दुख व्यक्त किया साथ ही बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि इंदिरा देवी की मौत पूरे विभाग के लिए एक कर्मठ योग्य मेहनती कार्मिक की कमी को छोड़ गई है इंदिरा देवी विभाग में हमेशा बड़ी बहन की तरह सभी से व्यवहार रखती थी वही अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं मातृ शिशु स्वास्थ्य जांच व समय-समय पर सरकार द्वारा आयोजित शिविर में चिकित्सा टीम के साथ इंदिरा देवी की भूमिका सदैव सराहनीय रही है उनकी मौत किन कारणों से हुई वह जांच का विषय है पर हम इस दुख की घड़ी में इंदिरा देवी के परिवार के साथ है व इस तरीके से एक कार्मिक का जाना असहनीय है हम उनके कार्य की दो फोटो भी शेयर कर रहे हैं