PALI SIROHI ONLINE
बाली-श्री आईमाताजी के धर्म वैल रथ का बाली परगणा (सोताला) के गांवों में जगह जगहों पर भव्य स्वागत बंधावा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आज से करीब 600 वर्षों से आईपंथ का मुख्य धाम बिलाड़ा संयम माताजी द्वारा बनाया गया धर्म वैल रथ आज भी बिलाड़ा धाम से मारवाड़ गौडवाड, गुजरात, दक्षिणी भारत सहित सदीयो से आज तक पुरे भारत वर्ष में धर्म गुरु माधवसिंह जी दिवान साहब के दिशा-निर्देश में हर गांव गांव नगरो, शहरों के मन्दिरो धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में जगह जगहो पर भव्य स्वागत बंधावा कार्यक्रम आयोजित होते हैं साथ ही इन दिनों में धर्म वैल रथ आज बाली परगणा सोताला के सरथुर,रमणीया से पाट गांव माताजी वाडा आईमाताजी मन्दिर पहुंचेगा रात्रि विश्राम धर्म जागरण,कथा भजन कीर्तन मंगल गीत जयकारों संग धर्म वैल रथ के साथ प्रमुख बाबा मण्डली के पुना बाबाजी,खेतबाबा, शंकर बाबा, और जेठाराम सोलंकी,रतन लाल, राजेन्द्र पंवार सहित धर्म प्रचारक करते हुए आगे से आगे गांवों नगर के मन्दिरो में धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
इस मौके पर बाली परगणा सोताला गांवों के कोटवाल जमादारीयो पंचगणों नवयुवकों महिलाओं द्वारा मंगल गीत ढोल बाजो जयकारों संग बंधावा स्वागत फुल मालाओं से पलक पांवड़े बिछाकर अवगानी होती है इस मौके पर क्षेत्र के पन्नालाल काग चेलाराम परमार, पेमाराम काग पकाराम सेवटा, पुखराज लचेटा हेमाराम लचेटा,जसाराम चोयल,गमनाराम मुलेवा, नेनाराम सीरवी केनाराम,ओगडराम चौधरी रामलाल, मांगीलाल,कुपाराम जगाराम ,घीसाराम जीवाराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में बाली क्षेत्र के महानुभावों श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। नोट धर्म वैल रथ बाली सोताला के रमणीया, माताजी वाडा,धाणदा,बमणीया,फतापुरा,गुडालास,पासलवाडा, कोट बालियान से होते हुए करीब एक सप्ताह भर बाद कहीं गांवों का भ्रमण दौरा करतें हुए 7 जनवरी के आसपास राडावा बाली नगर में धर्म वैल रथ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यह जानकारी सीरवी समाज बाली गौडवाड के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी