PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बागरा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नागणी गांव निवासी नारायण लाल भील की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जालोर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नारायण मृत घोषित कर दिया और भरत को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया।डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षी के अनुसार जालोर जिले के बागरा थाना क्षेत्र नागणी गांव निवासी दो चचेरे भाई भरत कुमार (20) पुत्र राणाराम भील व नारायण लाल (25) पुत्र वालाराम भील दोपहर में बाइक से जालोर शहर आए थे। फिर अपने घर नागणी गांव जाते समय धानपुर के पास स्थित आशापुरा माताजी मंदिर के पास सामने से तेज स्पीड में आ रहे डंपर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
अस्पताल में मौत, भाई का इलाज जारी
हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पायलट पूरणसिंह ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जालोर के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नारायण लाल पुत्र वालाराम को मृत घोषित कर दिया और शव अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
वहीं अन्य भरत पुत्र राणाराम को गंभीर स्थिति में पालनपुर रेफर कर दिया। हालांकि इस मामले में बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि नारायण लाल व भरत की बाइक किसी वाहन व पेड़ से टकराई इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।
