PALI SIROHI ONLINE
जूनुन संस्था द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित (रिपोटर प्रकाश परमार)
बागोल! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित विशेष सह-शैक्षिक एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मैथिली, भावेशा, धरती, हेमाली एवं प्रगति द्वारा दो दिन अत्यंत सराहनीय सेवाएँ प्रदान की जा रही है।
इन प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को आत्म-रक्षा प्रशिक्षण, भरतनाट्यम, तथा अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों का व्यावहारिक एवं प्रभावी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान संगीत, गायन एवं व्यायाम जैसी गतिविधियों को भी रोचक ढंग से शामिल किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, सृजनात्मकता एवं शारीरिक-मानसिक सुदृढ़ता का विकास हुआ।
इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा को पहचाना, बल्कि जीवनोपयोगी कौशलों को भी सीखा। प्रशिक्षकों की निष्ठा, समर्पण एवं कुशल मार्गदर्शन ने बच्चों के भीतर नई ऊर्जा और सीखने की ललक पैदा की। विद्यालय परिवार इनके इस उत्कृष्ट योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है तथा आशा करता है कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों का लाभ विद्यार्थियों को मिलता रहेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गणपत सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य मुकेश कुमार जोशी, गायत्री चौधरी, पंकज कुमार देवत, प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, शारीरिक शिक्षक केसाराम चौधरी , प्रेमवीर सिंह, जल सिंह, उमेश चंद मीना, कुपलाल जाट, धन्नाराम, राहुल चौहान, अरविंद सिंह मौजूद थे।
