PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोने के आभूषण व केश रुपए ऐंठने वाले आरोपी को बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़िता से लिए गए आभूषण अपनी पत्नी के नाम से गोल्ड लोन लेकर गिरवी रखवा दिया है। आरोपी अपनी शान-शौकत से अन्य महिलाओं को फंसाता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को पीड़िता ने 10 अक्टूबर को पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- मेरे पड़ोसी गांव में रहने वाला वीरमाराम घर पर आया और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की नौकरी लगाने की एवज में रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं होने पर उसने सोने के आभूषणों की मांग की। सुपरवाइजर नौकरी लेने के लालच में सोने के आभूषण तिमणिया व रखड़ी वीरमाराम को दे दिए। कुछ दिनों बाद वापस आया और नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट व कुछ रुपए की डिमांड करने लगा। बैक से लोन लिए 50 हजार रुपए दे दिए। कुछ दिनों बाद नौकरी को लेकर पूछा तो वीरमाराम ने मना करते हुए कहा मेरे पास नही नौकरी और न ही आभूषण व रुपए है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच पड़ताल शुरू की।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी वीरमाराम के ठिकानों और दोस्तों के संबंध में जानकारी जुटाकर आरोपी वीरमाराम की तलाश शुरू की। वीरमाराम (36) पुत्र नवलाराम निवासी लापुंदड़ा गिड़ा जिला बालोतरा को रामदेवरा जेसलमेर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल किया।
शातिर बदमाश, विश्वास में लेकर महिलाओं को फंसाता
आरोपी अपने अलग-अलग मल्टीमीडिया मोबाइलों में इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप पर अपने आप को फौजी, डॉक्टर, महिला अधिकारी होना बताकर ग्रामीण महिलाओं से संपर्क कर नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए की मांग करता था। ग्रामीण महिलाओं के पास रुपए नहीं होने पर बैंक से गोल्ड लोन करवाकर लोन लेकर राशि हड़प लेता था। महिलाओं को विश्वास में लेने के लिए अपने बैंक यूपीआई के मार्फत माह की तनख्वाह के रूप में कुछ रुपए दे देता था। अन्य महिलाओं को नौकरी लगाने का झांसा देता था। आरोपी वीरमाराम बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले की ग्रामीण परिवेश में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करता था।
ऐशो आराम की जिंदगी के लिए देता था झांसा
पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके मिली राशि को अपने ऐशो आराम के लिए, महंगी होटलों में रुकने, किराए की लग्जरी गाड़ियों में घूमकर जिंदगी जीता था। अन्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं को अपने झांसे में लेने के लिए रुपए खर्च करता था।