PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-खेत में काम कर रहा किसान मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसल गया। टांके में डूबने से मौत हो गई। परिजन हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के बोथिया जागीर गांव की है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार बोथिया जागीर निवासी सवाई सिंह (27)
पुत्र नाथु सिंह गुरुवार शाम को खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान मवेशियों को पानी पिलाने के लिए टांके पर गया। पानी खीचने के दौरान पैर फिसल गया। टांके में गिर गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोग आनन-फानन में टांके से बाहर निकाला। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया।
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल धनाराम ने बताया- पैर फिसलने से टांके में डूबने से सवाई सिंह की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक शादीशुदा है। करीब चार साल पहले शादी हुई थी।