PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर -बालोतरा में चार दिन पहले बाइक सवार को कार से टक्कर मारने और धारदार हथियार से हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हमले में घायल हुए व्यक्ति का इलाज जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में चल रहा है।
बालोतरा थाने के एसआई उमेश विश्नोई ने बताया- बालोतरा निवासी मोइनुद्दीन 2 अक्टूबर की रात को तीन साथियों के साथ बाइक पर घर जा रहा था। इतने में पीछे आई सफेद रंगकी क्रेटा कार में सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारकर चारों को गिरा दिया।
इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से मोइनुद्दीन के कान, नाक, सिर पर हमला किया। 3 अक्टूबर को एमडीएम हॉस्पिटल में पुलिस ने मोइनुद्दीन के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने बयान के आधार पर बीएनएस की धाराओ में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी गई।
आरोपियों की तलाश के लिए परंपरागत पुलिसिंग, तकनीकी और सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को डिटेन किया। आदम खान पुत्र गफूर खान, सुमार खान पुत्र ईशाक खान, रतन खान पुत्र आरबा खान सभी निवासी जसेका गांव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करने के साथ पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया जाएगा। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल करनाराम, कॉन्स्टेबल रूपाराम, देवाराम शामिल रहे। आदम खान के खिलाफ रामसर में पहले से एक मामला दर्ज है।