PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-जीएसटी की अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर के एक व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। स्टील और लोहे के सरिया का व्यापारी है। ठिकानों पर ट्रेडिंग के बिलों की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ टीम को टैक्सी चोरी करने का भी आशंका है।
कार्रवाई गुरुवार को सुबह से जारी है। फिलहाल टीम उतरलाई रोड व्यापारी के बीएल अग्रवाल फर्म पर कार्रवाई कर रही है। सोर्स के मुताबिक, टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
जीएसटी सूत्रों के मुताबिक बाड़मेर व्यापारी बीएल अग्रवाल फर्म सहित उसके अलग-अलग ठिकानों पर गुरुवार को टीमों ने छापेमारी की है। छापेमारी में करीब आधा दर्जन से अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। फिलहाल कार्रवाई उतरलाई रोड स्थित बीएल अग्रवाल सहित अन्य जगहों पर चल रही है।
टीम में पुलिस भी साथ में है। जांच-पड़ताल के बाद भी पता चल पाया कि कितने रुपए टैक्स चोरी की है या फिर बिलों में मिस मैच हुआ है।
बड़ी टैक्स चोरी मिलने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक फर्म की ओर से बड़े पैमाने ट्रेडिंग मिस मैच की होने के साथ-साथ टैक्स की चोरी करना सामने आया है। ऑफिस में छापेमारी के बाद टीमों ने मौजूद स्टाफ को भी अंदर रोक लिया। किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी है।
टीमें डॉक्यूमेंट के साथ कंप्यूटर भी खंगाल रही हैं। वहीं उतरलाई रोड स्थित फर्म के आगे उनके रिश्तेदार व कार्मिक बैठे हैं।