PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-कार में अपने दो साथियों के साथ घर जा रहे हिस्ट्रीशीटर के साथ गाड़ियों में आए बदमाशों ने हमला कर दिया। बेरहमी से मारपीट कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। घटना बाड़मेर जिले के आरजीटी थाना इलाके के मालपुरा गांव बीती रात की है। हिस्ट्रीशीटर का बाड़मेर हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस पर्चा बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी। साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। युवक थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
मिली जानकारी के अनुसार आडेल गांव निवासी हरीश बटेर पुत्र जसाराम बुधवार रात को अपने दो साथियों के साथ ब्रेजा कार में सवार बाड़मेर से अपने गांव आडेल जा रहे थे। मालपुरा गांव में चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने घेर लिया। उसके दो साथी मौके से भाग गए। बदमाशों ने उसको पकड़कर बेहरमी से मारपीट कर दोनों पैर तोड़ दिए। वहीं कार को लाठी-डंडो से तोड़फोड़ कर दी। चिल्लाने और ग्रामीण आता देख गाड़ियों लेकर भाग गए। गंभीर हालात में बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। परिजनों को सूचना दी गई। हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
घायल हरीश बटेर ने बताया- कार पर फायरिंग दोनो टायर फोड़ दिए। मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। हाथ-पैर तोड़ दिए। मौके से सभी बदमाश भाग गए।
आरजीटी थानाधिकारी रात को करीब 9:30 बजे हिस्ट्रीशीटर हरीश बटेर पुत्र जसाराम जाट के साथ मालपुरा गांव में मारपीट करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वहां बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर चले गए। वहां पहुंचने पर उसने जोधपुर रेफर कर दिया गया है। जांच अधिकारी को जोधपुर भेजा है। पर्चा बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मारपीट करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।