PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-नेशनल हाईवे 25 पर बेकाबू बोलेरो गाड़ी नीचे उतरकर पलटी खा गई। हादसे में दो जने गंभीर घायल हो गए। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके के भोमिया जी थाने के पास रात करीब ढाई बजे हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
नागाणा थानाधिकारी का कहना है कि फिलहाल दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार 9 नवंबर की रात करीब ढाई बजे कवास से बाड़मेर शहर की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी जीरो पाइंट से भोमियाजी के थान के पास बेकाबू हो गई। हाईवे से नीचे उतरकर पलटी खाई और दीवार से टकरा गई। उसमें सवार युवक रूघनाथ (26) पुत्र चुतराराम निवासी काऊ का खेड़ा और परमेश्वरी पुत्र भाखरराम निवासी रागेश्वरी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया।
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया- फिलहाल दोनों जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती है। दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं है। उनके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों साथ कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी बयान दर्ज करने के बाद ही सामने आ सकेगी।