PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर। तस्कर हर दिन नए तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने पहले कोरियर गाड़ी को अब डोडा पोस्त से भरी एम्बुलेंस गाड़ी को पकड़ा है। इसमें 6.80 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किए।
वहीं एक तस्कर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कोसरिया गांव में नाकाबंदी कर कार्रवाई की। वहीं दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्कर से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कोसरिया गांव रोड से एक एम्बुलेंस में डोडा पोस्त भरकर तस्कर जा रहे है। इस बायतु डीएसपी शिवनारायण चौधरी और बायतु थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के नेतृत्व में कोसरिया गांव में नाकाबंदी की गई।
पुलिस को देखकर तस्करों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान एम्बलेंस में सवार दो तस्कर गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर भोमाराम पुत्र रूखाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस की टीमें तस्कर की तलाश कर रही है।
एसपी कुंदन कंवरिया थोड़ी ने बताया- एक वीक में बालोतरा पुलिस ने तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की आड़ में ले जा रहे 679.655 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए है। डोडा पोस्त कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी की गई है। फिलहाल पुलिस तस्कर से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
दो दिन में करीब 11 क्विंटल पकड़े डोडा पोस्त
बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने बीते दो दिनों में मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किए है। पहले कोरियर टैंपों में ले जा रहे डोडा-पोस्त को पकड़ा।
उसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किए। वहीं बीती रात को नाकाबंदी कर डोडा-पोस्त से भरी एम्बुलेंस को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा है।