PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बांधा पहुंचाने और खनन मामले में फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 3 माह से लोडर से बजरी रोड पर फैलाने और स्कार्पियों गाड़ी पुलिस के आड़े देने के मामले में फरारी काट रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार 20 जून 2024 को सूचना मिली थी कि सिणधरी थाना इलाके के आसुओं की ढाणी में अवैध बजरी खनन हो रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बजरी से डंपर भरकर परिवहन करते हुए डंपर को रुकवाया गया तो डंपर ड्राइवर ने रोड पर ही बजरी को खाली कर दी। लोडर ड्राइवर हेमाराम मौके पर बजरी को अपने लोडर से बिखरने लगा। इस पर पुलिस टीम ने लोडर ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसका साथी मूलाराम उर्फ बाबूलाल अपनी स्कार्पियो गाड़ी को लेकर पुलिस गाड़ी के आड़े देकर लोडर ड्राइवर हेमाराम को मौके से भागने में कायमयाब हो गया। उसके बाद स्वयं स्कार्पियो गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। मौके से डंपर को जब्त कर अवैध बजरी खनन करते एमएमडीआर और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। डंपर ड्राइवर खुमानसिंह को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया था।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- इस मामेल में फरार चल रहे मूलाराम उर्फ बाबूराम और हेमाराम को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। तकनीकी और सूचना के आधार पर तीन माह बाद फरार आरोपी मूलाराम उर्फ बाबुराम पुत्र कानाराम, हेमाराम पुत्र उमाराम दोनों निवासी सड़ा झुंड पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलाराम उर्फ बाबूराम के खिलाफ सिणधरी में एक और हेमाराम के खिलाफ सिणधरी थाने में दो मामले दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल बांकाराम, कॉन्स्टेबल चेनाराम, टीकमाराम, सुखदेव शामिल रहे।