PALI SIROHI ONLINE
जयपुर;सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए कि या तो वे अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़कर चले जाएं।
उन्होंने कहा- राज्य में अराजकता और अशांति फैलाने का इरादा रखने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस खुफिया तंत्र और मुखबिर व्यवस्था का बेहतर उपयोग करे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ काम करें। उन्होंने कहा- कानून का इकबाल बुलंद रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
उन्होंने महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के प्रति अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस तंत्र की हौसला भी बढ़ाया।
महिला और एससी-एसटी अपराधों में दर्ज की कमी मुख्यमंत्री ने कहा- पुलिस विभाग की सजगता एवं सर्तकता के चलते गत वर्ष की तुलना में राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है। कुल अपराधों में राज्य में 7.3 प्रतिशत की कमी आई है।
साथ ही महिला अत्याचारों में भी 8.8 प्रतिशत की कमी तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार के मामलों में भी 13.96 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा-
” युवा पीढ़ी के लिए मादक पदार्थ सामाजिक एवं सेहत की दृष्टि से बेहद नुकसानदेह है। नशे की प्रवृत्ति पूरा परिवार समाप्त कर देती है। नारकोटिक्स विभाग जिम्मेदारी तय करते हुए नशे के विरूद्ध कार्रवाई करें। हमारा लक्ष्य है कि मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति से युवाओं को बचाया जाए।
बैठक के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- हमारी सरकार में कांग्रेस के शासनकाल के मुकाबले अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अपराधों में कमी आना अच्छी बात है। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। हमें अपराध को कम करते-करते अपराध मुक्त राजस्थान की ओर बढ़ना है।
इस दिशा में पुलिस काम करे। इसके लिए पुलिस को संसाधन उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर पुलिस में नफरी की कमी होगी तो हम भर्ती करेंगे। सभी थानों में पर्याप्त नफरी उपलब्ध करवाएंगे।
जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- साइबर क्राइम में भी कमी दर्ज की गई है। पहले डीग जिला साइबर क्राइम में राजस्थान में नम्बर एक पर था। वहीं देश के साइबर क्राइम का 18 प्रतिशत डीग जिले में होता था। जिसे कम करके हम साढ़े 3 प्रतिशत पर ले आए हैं।
उन्होंने कहा- यह वही पुलिस है, जो कांग्रेस के राज में पिटती थी। हमने पुलिस का इकबाल बुलंद किया। आज अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। अपराधों में कमी दर्ज की जा रही है।
जेल में मोबाइल फोन की घटनाओं की नहीं हो पुनरावृत्ति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेलों में मोबाइल फोन संबंधी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए इनकी भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा- जेल परिसर में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल पाए जाने पर संबंधित जेल कार्मिक की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक प्रकरणों में एसओजी द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों की तारीफ करते हुए कहा-
” पूरे देश में एसओजी की कार्रवाई की तारीफ हो रही है। राज्य सरकार ने इन प्रकरणों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर कार्य किया। पुलिस विभाग मजबूत रहने से देश में राज्य की साख बढ़ती है।
बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस गृह आनंद कुमार, एसीएस वित्त अखिल अरोरा, एसीएस सीएम शिखर अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य पुलिस अधिकारी जुड़े।