PALI SIROHI ONLINE
अनादरा-अनादरा थाना क्षेत्र के उड़वारिया गांव में मंगलवार तड़के पुलिस और अज्ञात चोरों के बीच पीछा करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
पुलिस गश्ती दल को देखकर दो बाइक सवार संदिग्ध अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और संदिग्धों की तलाश जारी है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक तेज गति से बाइक दौड़ाते हुए भाग रहे हैं, जबकि उनके पीछे कुछ ही दूरी पर अनादरा पुलिस की गाड़ी उनका पीछा कर रही है।
गांव के एक चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर पुलिस की गाड़ी ने संदिग्धों को रोकने के लिए टक्कर तक लगाने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने तुरंत बाइक का संतुलन संभाल लिया और भागते रहे।
पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही, लेकिन अंत में चोर बाइक को गांव के बाहर बने उड़वारिया बांध तक ले गए। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने मोटरसाइकिल बांध पर ही छोड़ दी और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने लावारिस मिली बाइक को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी में जानकारी के अनुसार पुलिस गस्ती टीम थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। उड़वारिया गांव में तड़के दो युवक बाइक पर दिखे। पूछताछ के लिए रोकने का इशारा करने पर वे नहीं रुके और भागने लगे।
संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे बांध के पास बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है।
