PALI SIROHI ONLINE
अल्मोड़ा-उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया, ‘सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 22 की मौत हुई है। कई की हालत गंभीर हैं। रेस्क्यू पूरा होने के बाद मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा।’
बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे, जांच के आदेश बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। अल्मोड़ा SP और नैनीताल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि बस काफी जर्जर थी।
CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर घायलों को एयरलिफ्ट की जरूरत पड़े तो उसे किया जाए। सरकार ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे