PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। मोहब्बत में नाकामी से आहत एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के साथ सुसाइड नोट पोस्ट कर दिया। गनीमत रही कि जिला पुलिस के सोशल मीडिया सेल की वॉचर्स टीम ने पोस्ट पढ़ ली। पोस्ट देखने के बाद गश्त अधिकारी ने साइबर सेल, अलवरगेट व आदर्शनगर थाना पुलिस की मदद से युवक के घर पहुंचे। जहां युवक कमरे में मौजूद था। पुलिस ने युवक और उसके परिजन से समझाइश करके आत्महत्या करने से रोका।
थानाप्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर रात पौने 2 बजे सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर कुछ मिनट पहले अपलोड हुए वीडियो में आत्महत्या की इबारत लिखी नजर आई। वीडियो में कमरे में लगे छत के पंखे पर फंदा नजर आया। पुलिस की सोशल मीडिया वाचर्स टीम ने पड़ताल की तो साहिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो पर लिखा कि ‘बाय-बाय जिस किसी को भी मैंने हर्ट किया सॉरी। आज के बाद नहीं दिखूंगा, किसी को भी..जा रहा हूं मैं। हो सके तो माफ कर देना पापा-मम्मी।’
टीम की सूचना पर रात्रिकालीन जनरल गश्त में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर निरीक्षक रोशनलाल सामरिया हरकत में आ गए। उन्होंने साइबर सेल, अलवरगेट व आदर्शनगर थाना पुलिस की मदद से युवक का मोबाइल नम्बर ट्रेस किया। फिर अलवर व आदर्शनगर थाना पुलिस की मदद से उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने देखा 18 वर्षीय साहिल नामक युवक कमरे में मौजूद था। पुलिस ने उसे आत्महत्या करने से रोकते हुए हिदायत दी। पुलिस ने साहिल व उसके परिजन से समझाइश करते हुए तसल्ली देकर सुसाइड ना करने के लिए समझाया।
युवाओं से परिजन करें बातचीत’
पुलिस टीम की ओर से साहिल व उसके माता-पिता से समझाइश की। परिवार के सदस्यों को युवाओं से बातचीत कर विशेष ध्यान रखने व उनके जीवन में चल रही समस्याओं पर बातचीत कर समाधान की समझाइश की। टीम में निरीक्षक रोशन लाल, अलवर गेट थाने के हैडकांस्टेबल सुभाषचन्द, आदर्शनगर थाने से हैडकांस्टेबल रितेश कुमार, सिपाही सुनील व विनोद शामिल हैं।