PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
जयपुर, 02 जनवरी, गुरूवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये मुकेश चौधरी पटवारी, पटवार हल्का सनोदिया, तहसील सरवाड़, जिला अजमेर को परिवादी से 8 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की हैल्पलाईन नं0 1064 पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पैतृक कृषि भूमि का विरासत का नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपी मुकेश चौधरी पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस रूपसिंह द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी मुकेश चौधरी पटवारी को परिवादी से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।