PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मादा भाखरी एवं थांवला व खारा मठ स्थित तीन दिवसीय 1008 कुण्डीय हवन महायज्ञ व गुरु दत्तात्रेय भगवान के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीया शुरू
तखतगढ 1 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) आहोर तहसील के अंतर्गत चरली मंडला रोड स्थित श्री श्री 1008 श्री अधिराज मादा भारतीजी महाराज की तपोभूमि श्री हिंगलाज माँ, मादा भाखरी एवं थांवला व खारा मठ की पावन धन्य धरा पर आगामी 1 से 3 फरवरी तक थांवला मठ के महंत श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारतीजी महाराज के पावन सानिध्य मे पहली बार विशालतम तीन दिवसीय 1008 कुण्डीय हवन महायज्ञ व गुरु दत्तात्रेय भगवान के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। महोत्सव को लेकर भक्तों द्वारा भव्य तैयारीया शुरू कर दी है। दिव्या गुरुवार के परम भक्तों ने बताया कि ब्रह्मलीन परम पूज्य चन्दन भारतीजी महाराज व ब्रह्मलीन परम पूज्य विष्णुभारतीजी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से दिव्य गुरूवर परम पूज्य महंत श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारतीजी महाराज के पावन सानिध्य एवं महानुभावों की उपस्थिति में चरली मंडला रोड स्थित श्री श्री 1008 श्री अधिराज मादा भारतीजी महाराज की तपोभूमि श्री हिंगलाज माँ, मादा भाखरी एवं थांवला व खारा मठ की पावन धन्य धरा पर आगामी 1 से 3 फरवरी तक थांवला मठ के महंत श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारतीजी महाराज के पावन सानिध्य मे पहली बार विशालतम तीन दिवसीय 1008 कुण्डीय हवन महायज्ञ व गुरु दत्तात्रेय भगवान के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना निश्चित हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को 2025 शुक्रवार कलश यात्रा निकल जाएगी जो सुबह 7.बजे थांवला से रवाना होकर गुडा – बिछुडा-चांदराई चौराहा, उकरडा मंडला- आकोपादर- शंखवाली, जोगावा- खारा आहोर, चरली से पुनः मादा भाखरी विसर्जन होगी। बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम 1 फरवरी शनिवार को सुबह 8:00 से 12:00 तक हवन का शुभारम्भ होगा। जिस मे 1008 कुण्डीय महायज्ञ (प्रधान यजमान) भाग लेंगे। बाद शिव महापुराण कथा – दोपहर 2 से 7 बजे तक चलेगा। 2 फरवरी को सुबह 7:00 सन्तो का आगमन एवं स्वागत के बाद रात्रि विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। और 3 फरवरी सोमवार को सुबह 9 बजे से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद महाप्रसादी के साथ समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर परम गुरुवर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारती जी महाराज के अनुयाई भक्तगण तैयारी में लगे हुए हैं ।