PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का हुआ आयोजन*
तखतगढ 4 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर के KGBV छात्रावास में ब्लॉक स्तरीय किशोरी सशक्तीकरण मेले का कार्यक्रम नन्हीं बालिका द्वारा फीता काटकर विधायक प्रतिनिधि जेठुसिंह मांगलिया, शंकरदान चारण के साथ मिश्रीमल मेघवाल, हिम्मताराम मेघवाल, मांगीलाल प्रजापत, खीमाराम परिहार, अशोकसिंह मांगलिया, मनोहर सिंह मेहरू, ईश्वरसिंह, नृसिंह गिरी, दूदसिंह, हिंगलाजदान चारण, मोहनलाल राठौड़, महेन्द्रसिंह, लीना वैष्णव, भरतसिंह बालोत, महेन्द्र कुमार गर्ग, धनराज, आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
मेला संयोजक , प्रधानाचार्या अंशुबाला ने बताया कि ब्लॉक आहोर के 18 PEEO क्षेत्र के 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेले में की जाने वाली गतिविधियों को सीनियर, जूनियर वर्ग के तीन जोन में विभाजित किया गया। समस्त अतिथियों द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण,पर्यवेक्षण किया गया। मेले में राजू-मीना व गार्गी मंच के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। निर्णायक दल में मोहनलाल राठौड़, महेंद्र सिंह, लीना वैष्णव प्रधानाचार्य गणों ने उत्कृष्टता के आधार पर सीनियर , जूनियर दोनों वर्गों के तीनों जोन में विभिन्न प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। तत्पश्चात् जेठूसिंह मांगलिया व शंकर दान चारण (विधायक प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता CBEO मनोहर सिंह मेहरु द्वारा की गई।अतिथियों में मिश्रीमल मेघवाल जिलाध्यक्ष SC मोर्चा बीजेपी जालोर, मांगीलाल प्रजापत, जि.प.स., हिम्मताराम मेघवाल मंडल महामंत्री आहोर, अशोक सिंह मांगलिया समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार खीमाराम परिहार आदि का साफा व माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ शारदे को दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।
प्रधानाचार्या अंशुबाला द्वारा मेला परिचय व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नकद राशि (पारितोषिक) मंचासीन अतिथियों के करकमलों द्वारा विजेताओं को प्रदान की गई।विभिन्न वक्ताओं अशोक सिंह मांगलिया, आरपी दूद सिंह , मिश्रीमल मेघवाल, शंकर दान चारण, जेठू सिंह मांगलिया, हिंगलाजदान चारण, ईश्वरसिंह ADPC , धनराज छींपा ने किशोरी सशक्तीकरण पर अपने- अपने विचार अभिव्यक्त किए।
आज के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक, SDMC सदस्य, स्टाफ आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन गार्गी मंच द्वारा किया गया । अंत में मेला संयोजक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की उद्घोषणा की।