PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर उपखंड स्तरीय मेघवाल समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित समाज की 150 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित*
तखतगढ 4 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर मेघवाल समाज का प्रथम उपखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुदाता नारायण नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इससे पहले विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य और आईआरएस गोपाल डांगी की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में आहोर उपखंड स्तर के मेघवाल समाज के कक्षा 10 और 12 के प्रतिभावान विद्यार्थियों, जनवरी 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं, राज्य स्तरीय खेलकूद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले, जेईई, नीट 2024 में चयनित प्रतिभाओं, भामाशाहों को सम्मानित किया। समारोह में वक्ता डॉ. राहुल मेघवाल, आईआरएस डांगी, पीआर चुंडावत, डॉ. डीसी पूंछल, एडीईओ मोहन लाल परिहार, एसीबीईओ कस्तूरा राम बामणिया, डॉ. भरत चुंडावत प्रोफेसर, पूर्व अतिरिक्त जिलाकलेक्टर इन्दा राम मेघवंशी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जालोर भंवर लाल मेघवाल, गेना राम मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शेय राम डीटीओ आदि ने शिक्षा का महत्व बताया।
इस मौके पर युवाओं और विद्यार्थियों को पुस्तकों से अधिक अध्ययन करने, मोबाइल का उपयोग आवश्यकतानुसार करने, सोशल मीडिया से दूर रहने, नशे की प्रवृति की रोकथाम करने और जीवन में शिक्षा के द्वारा आगे बढ़ने का आह्वान किया। आयोजन समिति के संयोजक वचना राम राठौड़, सदस्य मोहनलाल राठौड़, सका राम चौह्यन, हंसा राम परिहार, उका राम चौहान, अचला राम चौहान, रमेश कुमार रोहिन, पपिया राम राठौड़, सखाराम राठौड़ भामाशाह, खेता राम सिंघल भामाशाह, वागाराम सरपंच नोरवा, प्रवीण कुमार, बाबू लाल पारंगी, छोगा राम माधव, रमेश कुमार चुंडावत, भीखा राम डांगी, बाबू लाल राठौड़, खीमा राम गोयल, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार बोहरा सहित कई लोगों ने सहभागिता निभाई। संयोजक द्वारा सभी अतिथियों और भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन कृष्ण कुमार और रमेश कुमार अध्यापक ने किया
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे