
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के एलआईसी कट सामने रात्रि 3 बजे बजरी से भरे ट्रेलर ओर ट्रैवलर गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग मामूली घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सब इंस्पेक्टर पुखराज गोदारा ने बताया कि पालनपुर की तरफ से सिरोही जा रहे एक ट्रेलर चालक ने एलआईसी कट के आगे
अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे चल रहे ट्रैवलर गाड़ी ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में ट्रैवलर गाड़ी में 8 लोग मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर गाड़ी में पालनपुर निवासी लोग जयपुर की तरफ जा रहे थे और हादसे में 4 घायलों को एंबुलेंस के जरिए आबूरोड के राजकीय अस्पताल में भेजा जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।


