PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें 2 चोर गेट फांदकर घुसते नजर आ रहे हैं। इसमें एक ने चेहरे पर मास्क लगाया है। वहीं, दूसरे का चेहरा साफ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर-13 स्थित गोविंद नगर में का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दीपक जैन का परिवार खेरवाड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोर घर का गेट कूदकर अंदर घुसे और ताले तोड़ दिए।
घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर यहां से 18 लाख रुपए नकद और सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इनमें सोने का बाजू, ब्रेसलेट, हार, 2 जोड़ी पाटला, 5 अंगूठिया, मंगलसूत्र, 3 चेन, 2 छोटे हार, 3 नाक के लोंग, 4 काकड़, चांदी के 10 सिक्के, 4 पायजेब आदि चोरी कर लिए।शादी से घर लौटा परिवार, तब घटना का पता लगा घटना का पता तब लगा जब पीड़ित परिवार शादी से लौटकर घर पहुंचा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। क्षेत्रवासी भी हैरान है कि दिन में चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।



