PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड-रेवदर हाईवे स्थित तलावर नाका के पास रविवार दोपहर एक टेंपो ट्रैवलर पर कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। ड्राइवर ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दो मौके से फरार हो गए। ड्राइवर ने पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंपा दिया। ड्राइवर का आरोप है कि उसने युवक को बाद में छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने बताया युवक नाबालिग था। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।
आबूरोड तहसील के बगेरी निवासी भंवरलाल ने बताया-रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी टेंपो ट्रैवलर से ब्रह्माकुमारी जा रहे थे, जहां से कुछ लोगों को एयरपोर्ट छोड़ना था। तलवार नाका के पास पहुंचते ही अचानक तीन लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे गाड़ी का एक शीशा टूट गया।
भंवरलाल ने गाड़ी रोककर बदमाशों का पीछा किया, जिसमें दो फरार हो गए और उन्होंने एक को पकड़ लिया। वह पकड़े गए युवक को लेकर गिरवर पुलिस चौकी पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने युवक से पूछताछ की। भंवरलाल का आरोप है कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस न तो फरार हुए अन्य दो बदमाशों को पकड़ पाई और न ही उस युवक को वापस लाई जिसे उन्होंने सौंपा था।
गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया- पकड़ा गया युवक नाबालिग है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। नाबालिग बाकी दो लोगों को केवल नाम से जानता है। बाकी की तलाश की जा रही है।
