
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-रीको थाना क्षेत्र के मावल में 2 अप्रैल की रात 1 वर्ष की बच्ची का जन्मदिन मनाने के दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से हादसा हो गया था।जहां हादसे में एक वर्षीय मासूम सहित उसका भाई, पिता और मां चारों झुलस गए थे। इनका अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। हादसे में घायल हुई महिला की 9 अप्रैल और उसके बेटे की 8 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को मर्ग कायम किया गया।
सब इंस्पेक्टर पुराराम ने बताया कि 2 अप्रैल रात को मावल स्टेशन के पास महेश उर्फ मोहनलाल जिसकी किराणा दुकान है और ऊपर मकान है। वहां पर अपनी एक साल की बेटी भाविका का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मना रहा था। मासूम की मां डिंपल खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर में गैस ख़त्म हुआ और मोहनलाल ने अन्य सिलेंडर लाकर सील खोली और उस पर चूल्हा लगा रहे थे। उस दौरान गैस लीक हो गई और आग लग जाने से पूरा परिवार झुलस गया था। हादसे में महेश उर्फ मोहनलाल
उम्र 40 वर्ष, पत्नी डिंपल उम्र 39 वर्ष, पुत्र प्रहलाद उम्र 10 वर्ष और भाविका उम्र 1 वर्ष आग में झुलस गए थे। जहां अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डिंपल उम्र 39 वर्ष और उसके पुत्र प्रहलाद उम्र 10 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 1 वर्ष की मासूम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के देवर हरीश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सुपुर्द किया है


