PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड,-आबूरोड में रीको पुलिस थाने ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत 20 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की है। इस दौरान मोटरसाइकिल सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई।
यह अभियान शनिवार शाम को शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ चलाया गया। रीको पुलिस ने पुराना चेक पोस्ट स्थित चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग की।
पुलिस ने नंबर प्लेट की अनियमितताओं, वाहनों के कागजात पूरे न होने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान 20 से अधिक वाहनों को जब्त (सीज) भी किया गया। पुलिस का यह विशेष चेकिंग अभियान वर्तमान में भी जारी है।

