PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड । सदर थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार रात दो अलग अलग जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की। सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी अंतर्गत चनार से निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शाम के समय बाइक पर चनार से गिरवर होकर आबूरोड आने के लिए निकले थे। चनार से गिरवर रोड के बीच बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। गनीमत रही की निजी अस्पताल मेंकार्यरत डॉक्टर के चोट नहीं लगी और वे गाड़ी को भगाकर मौके से सुरक्षित निकले।
सदर थाना क्षेत्र के माउंट चढ़ने वाली रोड पर भी रात्रि के समय 10:30 बजे माउंट आबू से आबूरोड तरफ आ रही कार पर बदमाशों ने पत्थरबाजी की। घटना की सूचना पर सीओ माउंट गोमाराम थानाधिकारी प्रदीप डांगा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों की तलाश शुरू की।

