PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-प्रदेश सरकार द्वारा लागू की नागरिक उड्डयन नीति के तहत सिरोही स्थित आबूरोड़ हवाई पट्टी को विकसित करने से जिले को नई पहचान मिलने जा रही है।
राज्य सरकार का लक्ष्य राजस्थान को उड्डड्यन प्रशिक्षण और एयर कनेक्टिविटी का प्रमुख केंद्र बनाना है। इसी दिशा में प्रदेशभर में 8 नए फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों के संचालन प्रक्रिया शुरू की है। इन योजनाओं के अंतर्गत सिरोही जिले की आबूरोड़ हवाई पट्टी को फ्लाइंग ट्रेनिंग एवं एयरोस्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा, इससे जिले के युवाओं को पायलट प्रशिक्षण, तकनीकी कौशल और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे
राजस्थान नागरिक उड्डयन नीति के तहत सिरोही के आबूरोड़ सहित राज्य की कई हवाई पट्टियों के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। इस नीति से प्रदेश में यात्री और कार्गो कनेक्टिविटी में सुधार के साथ निवेश के नए द्वार खुलेंगे। जिले को सीधा लाभ पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था के रूप में मिलने की उम्मीद है।
8 नए फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल : नीति के तहत पहले चरण में बाड़मेर में उत्तरलाई, उदयपुर हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए कार्य किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सवाईमाधोपुर में चकचैनपुरा, नागौर, भीलवाड़ा के हमीरगढ़, सिरोही के आबूरोड़, तथा श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान हवाई पट्टियों के विकास के कार्य किए जाएंगे।
