PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालौर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में
शनिवार को अवन्या एविएशन एकेडमी के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दो पायलटों ने सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) और आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने को लेकर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई पट्टी की तकनीकी जांच की। कंपनी के पायलट ने दोनों हवाई पट्टी पर टेक ऑफ, लैंडिंग, रनवे की सतह, एयर ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई बिंदुओं को परखा।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी एवं नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडू, अवन्या एविएशन एकेडमी के अधिकारियों के बीच लगातार पत्राचार से अब सफलता मिली है।
सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एवम आबूरोड में उडान योजना के अंतर्गत हवाई पटटी से वायु सेवा शुरू के लिए सिरोही एवम आबूरोड की हवाई पट्टी पर उड़ान के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। पायलट, चेक इन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए निजी कंपनी भी अपना स्टाफ रखेगी, जबकि तकनीकी कार्यों व पर्यवेक्षण के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर व स्टाफ की नियुक्ति होगी।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कंपनी की ओर से सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टी पर प्लेन के द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। टीम ने निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए अपनी रिपोर्ट आगे कंपनी में देगी। हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा किया जाएगा।
माना जा रहा है कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) को एक साल के मध्य तक उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा। आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए आबू रोड हवाई पट्टी की तकनीकी कार्य पूरा करते ही कुछ समय में उड़ान चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि सांसद चौधरी ने पिछले दिनों में नई दिल्ली में नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर सिरोही एवं आबू रोड से वायुयान सेवा शुरू करने की मांग की थी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगदान चारण, ब्रह्माकुमारी से कोमल, मुकेश कोठारी उपस्थित थे।