PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही कर 10 किलो 706 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही कर 10 किलो 706 ग्राम अवैध गांजा कि सुखी हुई हरी बीज सहित पत्तीया बरामद किया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 10.12.2025 को थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड शहर मय जाब्ता को गश्त के दौराने मुखबीर से सूचना मिली की रोडबेज बस स्टेण्ड आबूरोड पर एक कपडे का बड़ा बैग पडा है जो किसी बस में से उतारा हुआ हो सकता है। उक्त बैग की तलाशी या चैक करो तो अन्दर मादक प्रदार्थ गांजा होने की पुर्ण सम्भावना है उक्त बैग को पुलिस जाब्ता ने देखा, सुंघा, परखा तो अनुभव के आधार पर उक्त तीनों थैलियों में गांजे की सुखी हुई हरी बीज सहित पत्तीया होना पाया गया। उक्त बैग में भरी तीनों थैलियों का इलेक्ट्रेनिक काटे से वजन करने पर कपडे के बैग सहित वजन 10 किलो 706 ग्राम होना पाया। उक्त अवैध गांजे को कोई अज्ञात व्यक्ति बिना अनुज्ञापत्र के बस में लेकर आना व पुलिस के पकडने के डर से बस में से बस स्टेण्ड आबूरोड पर उतार कर चले जाना अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध जुर्म धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज कर अनुसधान हवाले श्री भगवाराम उ.नि. के किया गया।
पुलिस टीमः-
1 हरचन्द देवासी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड शहर
2 ओमप्रकाश कानि न. 422 पुलिस थाना आबूरोङ शहर
3 धरमाराम कानि न. 150 पुलिस थाना आबूरोड शहर
4 श्रवण कुमार कानि नं 538 पुलिस थाना आबूरोड शहर
5 हिम्मताराम कानि न. 165 पुलिस थाना आबूरोड शहर
