PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-शहर के रेलवे कॉलोनी परिसर में एक व्यापारी की कार में तोड़फोड़ की गई। चोरों ने कार चोरी का प्रयास करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना शनिवार को मुख्य डाकघर के पास हुई। सब्जी मंडी निवासी व्यापारी मनोज पुत्र वासुदेव लालवानी अपनी दुकान जा रहे थे, तभी कुछ काम आने पर उन्होंने अपनी कार रेलवे कॉलोनी में पार्क कर दी और दुकान चले गए।
जब मनोज लालवानी वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का हैंडल टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पेचकस की मदद से कार खोलने का प्रयास किया था। कार स्टार्ट करने की कोशिश में डेशबोर्ड और वायरिंग से भी छेड़छाड़ कर उन्हें तोड़ दिया।
व्यापारी मनोज लालवानी ने इस मामले की सूचना शहर पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
