PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रबी फसल सिंचाई हेतु खुलेगी नहर लेकिन उससे पहले ही बिटिया माइनर आरडी 23 000 बना विवाद,खेत मालिक ने खालिया तोड़कर किया अवरूद किसानों ने दिया धरना,किसानों ने नाइट तहसीलदार के साथ थाने में दी रिपोर्ट समझाइस का दौर जारी
तखतगढ 25 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) जवाई बांध से पहली पाण के लिए नहर रविवार को खुलने से एक दिन पहले ही शनिवार को बिटिया माइनर आरडी 23000 राइट पाइप पर खालिया खेत मालिक द्वारा खालिया अवरूद्ध करने के विवाद को लेकर दर्जनों किसानों ने दिनभर माइनर पर धरने पर बैठकर आक्रोश जताया। खालिया तोड़ने की सूचना पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजू राम गुर्जर और संगम अध्यक्ष 13 के भीमसिंह राठौर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर खेत मालिक को काफी समझाइस के बाद भी खेत मालिक अपनी हठधर्मिता पर उतर आया।
और किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हुआ। आक्रोशित किसानों ने सुमेरपुर एसडीएम एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों तक सूचना देने पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत भी पहुंचे और किसानों से चर्चा की। बिटिया माइनर आरडी 23000 राइट के किसानों ने बताया कि नगर के पुराना वेदाना मार्ग स्थित खेत मालिक द्वारा खालिया तोड़कर अवरुद्ध कर दिया गया है।
जबकि पिछले 35 वर्षों से यही से खाली गुर्जर रही है। लेकिन खेत मालिक द्वारा खाली को तोड़कर अन्य जगह से खाली निकालने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। घटना के बाद करीबन 150 किसानों में आक्रोश फैल गया। दरम्यान जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत द्वारा भी खेत मालिक को काफी समझाइस के बाद भी खेत मालिक अपनी जीद पर अड़ा रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि खालिया तोड़े जाने से नहर का पानी उनकी कृषि भूमि तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
आखिर देर शाम खेत मालिक द्वारा किसी प्रकार की बात नहीं मानने पर किसानों ने नायब तहसीलदार के साथ पुलिस थाना तखतगढ़ में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा खेत मालिक से समझाइस के प्रयास जारी है। लेकिन अब देखना यह है। कि रविवार दोपहर जवाई बांध से नहर खोलने की भी तैयारी की जा रही है। तब तक क्या प्रशासन खेत मालिक को समझाने में सफल रहेगा या फिर एक किसान प्रशासन पर भारी पड़ सकता है





