PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | शहर के सदर थाना क्षेत्र इलाके के रेवदर मार्ग पर शनिवार रात को हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन अपनी बाइक पर किसी काम से आबूरोड आया था और रात के समय वापस रेवदर रोड से झामर गांव की तरफ जा रहा था, इस दौरान बाइक सवार सड़क पर चल रही ऊंट गाड़ी में जा घुसा, तेज टक्कर होने से बाइक सवार नीचे गिरा और सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया की हादसे में झामर निवासी अर्जुन कुमार पुत्र नानाराम गरासिया की मौत हुई है और पुलिस ने रविवार को मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है।